rajdhani news desk – उथली हीरा खदान में एक मजदूर की किस्मत खुल गई , मजदूर को खदान में एक साथ तीन हीरे मिले हैं…
पन्ना जिले में एक बार फिर मजदूर की किस्मत चमकी है। अनलॉक होते ही किस्मत अजमाने के लिए उन्होंने उथली हीरा खदानों का सहारा लिया। पन्ना अपने हीरों के लिए बहुत मशहूर है, यहां पहले भी कई किसान और मजदूरों को कीमती हीरे मिल चुके हैं। लेकिन सबसे महंगा हीरा अक्टूबर 1961 में रसूल मोहम्मद को मिला था। जो 44.55 कैरेट का था। उस समय हीरे की कीमत 3 लाख रुपए थी , आज अगर ऐसा हीरा मिलता तो उसकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा होती।जरुआपुर गांव के उथली हीरा खदान में एक मजदूर की किस्मत खुल गई, मजदूर को खदान में एक साथ तीन हीरे मिले हैं। तीनों हीरों का वजन 8 कैरेट है। शुरुआती जानकारी में तीनों डायमंडस की कीमत लाखों में है। जरुआपुर गांव के उथली हीरा खदान में ये तीनों हीरे मिले हैं।