राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – उज्जैन एसटीएफ ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जिसका ठगी करने का अंदाज बिल्कुल अलग है , आरोपी युवक IPS और IAS अधिकारी के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाता था…
उज्जैन स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की उज्जैन इकाई ने शातिर ठग 46 वर्षीय ज्योतिर्मय उर्फ ज्योति पुत्र रामेश्वर को गिरफ्तार किया है। वह 12वीं पास है और खुद को भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) का अफसर बताकर रौब झाड़ता व ठगी करता था। उसके खिलाफ मुंबई और इंगोरिया में धोखाधड़ी व इंदौर में छेड़खानी का एक केस दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपित खुद को आइपीएस वीके माहेश्वरी बताता था। माहेश्वरी अभी प्रदेश एसटीएफ के प्रमुख हैं।
एसटीएफ एसपी गीतेश गर्ग ने बताया कि ज्योतिर्मय बजरंगपुर देवास का निवासी है और फिलहाल शालीमार टाउनशिप इंदौर में रहता है। एसपी के अनुसार, बीते दिनों आष्टा-सीहोर मार्ग स्थित आमला टोलनाका के कर्मचारी जितेंद्र जाट ने शिकायत की थी। जाट ने बताया था कि एक व्यक्ति खुद को आइपीएस वीके माहेश्वरी बताते हुए बगैर टोल चुकाए गुजरा है। उसने चार लोगों को टोल पर नौकरी पर रखने का भी कहा। इस मामले में भोपाल एसटीएफ थाने में केस दर्ज किया गया था।
ताजा घटनाक्रम में आरोपी ने इंदौर से भोपाल जाते समय टोल टैक्स पर स्वयं को आईपीएस अधिकारी बताते हुए जितेंद्र कुमार जाट को फोन लगाकर बिना टैक्स दिए पास करने को कहा और वहां पहुंचकर रौब दिखाते हुए 3-4 परिचितों को टोल पर नौकरी लगवाने की बात कही। शिकायत पर उज्जैन पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए आरोपी ज्योतिर्मय विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ इंदौर, भोपाल सहित कई थानों में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है। साथ ही लगभग 11 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए है।

आइजी ने नंबर कर रखा था ब्लॉक …

उज्जैन आइजी राकेश गुप्ता का नंबर भी आरोपी के मोबाइल में था । हालांकि आइजी ने उसका नंबर ब्लॉक कर रखा था । उसने मैसेज भी किया था कि सर, आपसे मेरा मोबाइल नंबर गलती से ब्लॉक हो गया है। कृपया अनब्लॉक कर दें। आरोपित ने ट्रू कॉलर पर अपना खुद का नंबर आइपीएस वीके माहेश्वरी के नाम से सेव कर रखा है। जब वह लोगों को फोन करता था तो ट्रू कॉलर पर आइपीएस का नाम देखकर लोग उससे प्रभावित हो जाते थे। उसके खिलाफ उज्जैन जिले के ग्राम इंगोरिया थाने, मुंबई में धोखाधड़ी के केस दर्ज होने की जानकारी मिली है। इंदौर के लसूड़िया थाने में छेड़छाड़ का भी एक केस दर्ज है।