के के दुबे शिवपुरी ब्यूरो – अंग्रेजी सिखाने के नाम पर आईटीबीपी के उपनिरीक्षक ने किया 4 बालिकाओं से दुष्कर्म , स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में दिया घटना को अंजाम , 2 जनवरी का मामला , पुलिस और आईटीबीपी अधिकारियों ने मामले को दबाने का किया प्रयास …
देश की रक्षा करने की शपथ लेने वाले भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के एक उपनिरीक्षक ने ग्रामीण क्षेत्र की स्कूली बालिकाओं को झांसे मे लेकर उन्हें अंग्रेजी पढ़ाने के लिए स्कूल के एक कमरे में बुलाया और मासूम बालिकाओं के जबरन कपड़े उतरवाकर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । आरोपी फौजी ने बालिकाओंं को जान से मारने की धमकी देकर डराया धमकाया जिससे बालिकाऐं भयभीत थी और घटना के करीब 10 दिनों बाद हिम्मत जुटाकर 181 में शिकायत कर दी जिस पर पुलिस ने अब मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया है ।
करैरा के समीप शास.प्राथमिक विद्यालय कुम्हरयाना ग्राम पंचायत डुमघना में बीती 2 जनवरी के दिन दोपहर 1 बजे के लगभग अध्ययनरत 11-12 वर्षीय बालिकाओं को आईटीबीपी करैरा में पदस्थ जवान शक्ति सिंह द्वारा गरीब बच्चियों को देखकर उन्हें अंग्रेजी पढऩे का लालच दिया और इस लालच में बालिकाओं के साथ फौजी शक्ति सिंह ने शोषण किया । फौजी ने स्कूल के एक कमरे में ले जाकर छात्राओं के वस्त्र उतरवाए और जान से मारने की धमकी देकर उनके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । इस घटना के बाद बालिकाऐ काफी डरी-सहमी रही लेकिन हिम्मत जुटाकर एक बालिका ने अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को बताया । परिजन बालिकाओ को लेकर पुलिस थाना करैरा भी पहुंचे लेकिन सूत्रों की खबर है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की । बाद में परिजनों द्वारा 181 पर शिकायत कर पूरे घटनाक्रम को बताया। तब कहीं जाकर बालिकाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना करैरा ने घटना के करीब 11 दिनों बाद मामला पंजीबद्ध कर लिया है । जब यह घटना हुई उस समय स्कूल में प्रभारी प्राचार्य रवि श्रीवास्तव स्कूल में मौजूद थे । उनके खिलाफ कार्यवाही की बात शिक्षा विभाग भी कर रहा है ।
स्कूल के एक शिक्षक का कहना है कि घटना वाले दिन वह स्कूल नहीं आया था उसे दूसरे दिन छात्राओं ने बताया उसके अनुसार उसने घटना की सूचना उसी दिन पुलिस और विभाग को दे दी थी ।
वही पुलिस का कहना है कि आईटीबीपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है ।
बाइट-राकेश शर्मा (टीआई करैरा)