नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – राजधानी भोपाल में एक युवती छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से नाराज होकर टावर पर चढ़ गई , जैसे तैसे युवती को काफी मशक्क्त के बाद नीचे उतारा गया …
भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे पर बने एक टावर पर युवती चढ़ गई राहगीरों ने जब युवती को टावर पर देखा तो पुलिस और निगम को इसकी सुचना दी । बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ के मामले की शिकायत नहीं लिखने से नाराज होकर युवती टॉवर पर चढ़ गई थी । समय पर निगम और पुलिस की टीम ने युवती को समझाकर बुझाकर जैसे तैसे नीचे उतारा । युवती से पूछताछ किए जाने पर युवती ने बताया कि उसने आकाश चौबे नाम के युवक को 60 हजार रुपए उधार दिए थे । लेकिन जब उसने पैसे की मांग की तो युवती को घर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की । युवती ने जब आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिकायत वापस लेने के लिए भी दबाव बनाने लगे। जिसके बाद युवती अपनी जान देने के लिए टॉवर पर चढ़ गई थी । बरहाल श्यामला हिल्स पुलिस ने उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है । 27 की युवती भोपाल के जहांगीराबाद में रहती है । एक प्राइवेट जॉब करती है ।
युवती के दोस्त ने बताया कि आकाश नाम के होमगार्ड से लड़की की जान-पहचान है । वह एक अधिकारी की गाड़ी चलाता है । लड़की ने आकाश को 60 हजार रुपए उधार दिए थे । पांच दिन पहले उसने वीआईपी रोड पर उसके साथ गलत हरकत भी की । होमगार्ड पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार शाम वह सीएम हाउस के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गई । करीब 80 फीट से अधिक ऊंचाई पर पहुंचने पर लोगों की नजर उस पर पड़ी । लड़की कार्रवाई की मांग पर अड़ गई । काफी मशक्कत के बाद देर शाम पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड की मदद से उसे सही-सलामत नीचे उतर लिया ।