आशीष रावत…..नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में एक बुजुर्ग शासकीय कर्मचारी से ताकत वर्धक जड़ी बूटी के नाम पर ब्लैक मेलिंग का मामला सामने आया बुजुर्ग की आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने के नाम पर जड़ी बूटी बेचने वाले बाप बेटे ने लाखो ले लिए……
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया मंगलवारा थाने में एक शासकीय अधेड़ कर्मचारी ने आवेदन दिया था कि सड़क किनारे जड़ी बूटी बेचने वालों ने उससे 8.5 लाख रुपए ले लिए और चार लाख मांग रहे हैं । कुछ दिन पूर्व एक कर्मचारी ने सड़क किनारे जड़ी बूटी की दुकान लगने वाले बाप बेटे को बताया कि उसे शारीरिक कमजोरी है ताकत वर्धक जड़ी बूटी चाहिए जिस पर जड़ी बूटी बेचने वाले बाप बेटे ने उससे उसकी न्यूड फोटो मांग ली । जिसके बाद उस कर्मचारी से जड़ी बूटी के नाम पर पहले करीब एक लाख रुपया लेकर जड़ी बूटी दी गई जब उसे आराम नही मिला तो अधेड़ कर्मचारी ने जड़ी बूटी बेचने वाले बाप बेटे को बताया जिस पर उन्होंने न्यूड फोटो वायरल करने का कहकर अधेड़ कर्मचारी से 8.5 लाख रुपए ब्लेक मेल कर ले लिए । बदनामी के डर से बुजुर्ग ने पैसा दे दिया उसके बाद आरोपियों ने अधेड़ शासकीय कर्मचारी से और चार लाख की मांग की वरना फोटो वायरल करने की धमकी दी । शासकीय कर्मचारी ने इसकी शिकायत शहर के मंगलवारा थाना प्रभारी को की । मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने आरोपी हुकुम सिंह और उसके बेटे विष्णु सिंह निवासी धरमपुरा थाना शिवपुर के खिलाफ मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।