अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो…..बैतूल जिले में रविवार को नरवाई जलाने के लिए लगाई आग के चपेट में आने से बुजुर्ग के जिंदा जल जाने से मौत होने का दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया…..

बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम उमरी में रविवार शाम को नरवाई में लगी आग झोपड़े तक आ जाने पर उसे बुझाने के दौरान 60 वर्षीय वृद्ध मजदूर जिंदा जल गया । रविवार शाम करीब पांच बजे राजिक खान के खेत में गेंहू की नरवाई में आग लगा दी गई । आग इतनी तेजी से भड़की कि खेत में बनी झोपड़ी तक पहुंच गई । इसी झोपड़ी में 60 वर्षीय बुजुर्ग जोगी पदाम रहकर मजदूरी कार्य करता था । आग को बुझाने के लिए वृद्ध जोगी प्रयास करने लगा लेकिन खुद ही आग की चपेट में आ गया । जली अवस्था में जोगी का शव नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है ।

उमरी निवासी जोगी पदाम उम्र 60 साल की आग से जलने के कारण मौत हो गई । मृतक के पुत्र भुरूलाल पदाम की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है।बताया जा रहा है कि लालखेड़ी निवासी राजिक खान नाम के व्यक्ति ने अपने खेत मे नरवाई जलाई थी जिसकी आग खेत के पास जोगी पदाम के घर सामने रखी लकड़ी और घास तक पहुच गई थी । आग को बुझाने के दौरान जोगी आग की चपेट में आ गया और जलने से उसकी मौत हो गई।
सरविंद धुर्वे थाना प्रभारी आठनेर