rajdhani news desk – छिन्दवाडा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि हमारा देश विविधताओं का देश है । इसकी खूबसूरती यही है कि भिन्न-भिन्न वेशभूषा, भाषा, रस्मो-रिवाज के लोग देश के झंडे के नीचे एकता के साथ रहते है । यह एक बड़ी चुनौती है । यह तभी संभव हो पाता है जब देश की विविध संस्थागत इकाईयों में एकता रहे और इन इकाईयों में एकता लाने और मजबूत रखने का दायित्व पुलिस का है । पुलिस के अधिकारी अपनी वर्दी की इज्जत बनाये रखें । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यो के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के माध्यम से नवनिर्मित प्रशासकीय भवन रक्षित केंद्र, सी.सी.टी.व्ही. नियंत्रण कक्ष और आठवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल के प्रशासकीय सह प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले में पुलिस विभाग के 7 भवनों में 115 किलोवाट क्षमता के 69 लाख रूपये लागत के रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट संयंत्रों की स्थापना का भूमिपूजन किया ।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि नई तकनीकी का जमाना है । परिवर्तन का दौर है । देश की पुलिस को भी नई-नई टेक्नोलॉजी अपनानी होगी । उसमें सक्षम होना होगा । पुलिस विभाग की पूरी शक्ति नवीन टेक्नोलॉजी पर निर्भर है । उन्होंने कहा कि नियमों, कानूनों का उपयोग गरीबों और कमजोर वर्गो के लिये किस तरह हो सकता है, यह देखना पुलिस की जिम्मेदारी है । आप समाज के रक्षक बने, समाज सेवक बने, यही आपका परम कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग बहुत महत्वपूर्ण है ।