नीलेन्द्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुबई में एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन और सीईओ एच़ एच़ शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से भेंट कर इंदौर-दुबई के लिए एमीरेट्स उड़ान चालू करने पर चर्चा हुए …
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ इन दिनों दुबई दौरे पर हैं । दुबई दौरे के दौरान सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में हाइपर लूप प्रोजेक्ट की संभावनाएं तलाशी हैं । इसके लिए उन्होंने वर्जिन हाइपरलूप वन के डायरेक्ट ऑपरेशंस इंडिया नौशाद उमर से मुलाकात की । इस दौरान इंदौर-भोपाल-जबलपुर के बीच हाइपरलूप प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हुई । हाइपरलूप आधुनिक दौर की बेहतरीन और सबसे तेज़ ट्रांसपोर्ट सर्विस है । जिसका इस्तेमाल दुबई में किया जा रहा है । अगर हाइपरलूप प्रोजेक्ट एमपी में आता है तो शहरों के बीच की दूरी में लगने वाला वक्त न के बराबर हो जाएगा । मखदूम द्वारा इस संबंध में शीघ्र निर्णय करने का आश्वासन दिया है । एयरलाइन मुख्यालय में एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन से हुई भेंट के दौरान मुख्य सचिव एस़ आऱ मोहंती और प्रदेश के अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।