नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन बिल लागू नहीं होगा । सीएम कमलनाथ ने यह बड़ा ऐलान दिल्ली महिला प्रेस क्लब के मंच से किया है … मध्यप्रदेश के मुख्या कमलनाथ ने दिल्ली महिला प्रेस क्लब के मंच से बड़ा ऐलान किया है । मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन बिल लागू नहीं होगा । नागरिकता संशोधन बिल का कांग्रेस पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में कड़ा विरोध किया था । मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में मुस्लिम समुदायों के द्वारा भी बिल का विरोध किया जा रहा है । सीएम कमलनाथ ने यह बड़ा ऐलान दिल्ली महिला प्रेस क्लब के मंच से किया है । उन्होंने कहा कोई भी ऐसा कानून जो समाज को बांटता है । उस पर कांग्रेस का जो रुख होगा वही रुख मध्यप्रदेश सरकार अपनाएगी । सी एम कमलनाथ ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए नागरिकता संशोधन सरीखे विधेयक लाए जा रहे हैं ।  देश का विमर्श स्वतः नहीं बदल रहा है बल्कि इसे सुनियोजित ढंग से बदला जा रहा है। मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का तानाबाना ही सहिष्णुता और अनेकता में एकता है तथा इसी आधार पर देश आगे बढ़ सकता है ।
कमलनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने नए कानून का विरोध करते हुए कहा कि हमारा कोई बाल बांका नहीं कर सकता। हम यहां थे,यहां हैं और मरेंगे भी तो यहीं दफन होंगे।