नीलेंद्र मिश्रा भोपाल … मुख्यमंत्री ने मलाजखंड में किया 3 वृहद परियोजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बालाघाट जिले के ग्राम भानेगाँव और किरनापुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने भानेगाँव की आमसभा में कहा कि किसानों को धान के समर्थन मूल्य पर इस वर्ष भी बोनस दिया जायेगा। किरनापुर की आमसभा में मुख्यमंत्री ने स्थानीय कॉलेज में एम.एससी और एम.कॉम की कक्षाएँ प्रारंभ करने की घोषणा की।
श्री चौहान ने मलाजखंड में 469.26 लाख रूपये लागत की 3 वृहद परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यह परियोजनाएँ हैं – 319.22 लाख लागत की मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास, 65.81 लाख लागत की प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना और 84.23 लाख रूपये लागत की पालिका निधि से निर्मित नगर वार्ड विकास योजना।
शिलान्यास समारोह में सांसद श्री बोध सिंह भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेताम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना मर्सकोले, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।