आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो …..नर्मदापुरम जिले के पिपरिया सिविल अस्पताल में इन दिनों मरीज गर्मी से परेशान हैं , ऐसा लगता मानो अस्पताल में रखे कूलर सिर्फ कागजों में चल रहे हैं ….
चिकित्सालय जहां इंसान अपनी बीमारी दूर करने जाता है पर नर्मदापुरम जिले के पिपरिया सिविल अस्पताल में तो इन दिनों मरीजों की मुसीबतें बढ़ रही है । एक तरफ जहां मौसम की मार से भीषण गर्मी से त्राहिमाम मचा हुआ है । वही पिपरिया सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए रखे कूलर सिर्फ कागजों में चल रहे हैं । तापमान का पारा 44 से 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है । लेकिन अस्पताल के वार्डों में कूलर चालू नहीं है । ऐसे में भर्ती मरीज व उनके तीमारदार गर्मी से बेहाल है । गर्मी के कारण भर्ती मरीजों के लिए मुसीबतें अस्पताल में कम होने के नाम नही ले रही हैं ।
ऐसे ही अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज ने बताया कि पिछले कई दिनों से इलाज के लिए भर्ती हैं पर वार्ड में कूलर चालू नही हैं जिसकी वजह से हाल बेहाल हैं । भीषण गर्मी में क्या अस्पताल प्रबंधन भर्ती मरीजों के लिए कूलर चालू नही कर सकते क्या ?