विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – मध्यप्रदेष में खिलाड़ियों को बेहतर माहौल मिले तो वे और अच्छा प्रदर्षन कर सकते हैं । जबलपुर पहुंचे इंडियन क्रिकेट टीम के ईषांत शर्मा और आर.पी. सिंह ने यह बयान दिया है। तन्खा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए दोनों क्रिकेटर जबलपुर पहुंचे थे । रानीताल क्रिकेट स्टेडियम में यह आयोजन हुआ जहां अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने के लिए शहरवासियों में भारी उत्साह रहा । राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आयोजन के उद्देष्य के विषय में बताया कि जबलपुर में एक समय हर विधा के बेहतरीन खिलाड़ी तैयार होते थे लेकिन धीरे-धीरे सुविधाओं और संसाधनों के अभाव में अब खिलाड़ी दूसरे शहरों की ओर रूख कर रहे हैं उनका प्रयास है कि जबलपुर में क्रिकेट और अन्य खेलों की एकेडमी खोली जाएं जिससे दोबारा संस्कारधानी को उसका सम्मान मिल सके । वहीं क्रिकेटर आरपी सिंह ने भी जबलपुर में एकेडमी खुलने की उम्मीद जताई है । वल्र्ड कप में इंडिया के प्रदर्षन को लेकर दोनों खिलाड़ियों ने कहा है कि इंडिया के खिलाड़ी बेहतर खेल रहे हैं और वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्षन करेंगे ।