राजधानी न्यूज़ डेस्क …. हिटमैन’ के अर्धशतक से भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा
एशिया कप में बुधवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी तथा बाद में कप्तान रोहित शर्मा के 52 व धवन 46 की पारियों की बदौलत पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया। पाकिस्तान की ओर से दिए गए 163 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अंबाती रायडू 31 व दिनेश कार्तिक 31 रन बनाकर नाबाद रहे। शेष बची बॉल के हिसाब से यह भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा व शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.1 ओवर में 86 रनों की साझेदारी कर दी।अर्धशतक के बाद रोहित तेजी से रन बनाने के प्रयास में शाहदाब खान की बॉल पर बोल्ड हो गए। रोहित ने 39 बॉल खेलते हुए 6 चौके व 3 शानदार छक्के जड़े। रोहित के आउट होने के बाद धवन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और फहीम अशरफ की बॉल पर बाबर आजम को कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले धवन ने 54 बॉल खेलते हुए 6 शानदार चौके व एक छक्का भी जड़ा। इसके बाद दिनेश कार्तिक व अंबाती रायडू ने टीम को बिना कोई विकेट खोए जीत के द्वार पर पहुंचा दिया।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबााजी करने उतरी पाकिस्तान ने बाबम आजम (47) और शोएब मलिक (43) के दम पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया।भुवनेश्वर ने दूसरे ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक (2) को धोनी के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह के पहले दो ओवर मेडन जाने के बाद पाक टीम पर दबाव बढ़ गया, जिसका फायदा एक बार फिर भुवी को मिला। भुवनेश्वर के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर फखर जमान को शून्य पर चहल के हाथों आउट करा दिया। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी बाबर आजम और शोएब मलिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 82 रन की शानदार साझेदारी हुई। दोनों की इस जोड़ी को टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने तोड़ा। कुलदीप ने 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर आजम (47) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रिज पर नहीं टिक सका। इस बीच तेजी से रन चुराने के प्रयास में शोएब मलिक भी रन आउट हो गए। बाद में पाकिस्तान की पूरी टीम फहीम 21 व मोहम्मद आमिर नाबाद 18 की पारियों की बदौलत 162 के स्कोर तक पहुंचते ही ऑल हाउट हो गई।टीम के अन्य सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार व केदार जाधव ने 3-3, जसप्रीत बुमराह ने 2 तथा कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया। आज के मैच में मैन ऑफ द मैच- भुवनेश्वर कुमार रहे।