हमारा यह स्वप्न है कि हमारे बच्चें चुनौती का सामना कर आसमान छू ले – खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया
खेल मंत्री ने इटारसी में राजमाता विजया राजे सिंधिया खेल प्रशाल का लोकार्पण किया
होशंगाबाद म.प्र. शासन की खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग
मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने रविवार को इटारसी में 8 करोड की लागत से निर्मित श्रीमंत
राजमाता विजया राजे सिंधिया खेल प्रशाल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि हमारा स्वप्न है कि हमारे बच्चें विपरीत चुनौतियों
का सामना करते हुए आसमान छू ले। उन्होने एशिया खेलो में सैलिंग में कांस्य पदक जीतने वाले हर्षिता
तोमर एवं टीम इवेन्ट में सिल्वर मेडल जीतने वाली मुस्कान किरार, जूनियर हॉकी टीम के विवेक सागर
एवं एशिया खेलो में शामिल हुई आध्या तिवारी को रोल मॉडल बताते हुए कहा कि यह खिलाडी बच्चों के
रोल माडल है इनसे अन्य खिलाडियों को प्रेरणा मिलते रहेगी। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि हर्षिता तोमर ने
जो कामयाबी हासिल की है वह अद्भुत है। हर्षिता होशंगाबाद की बेटी है इसका हम सबको गर्व है, इस बेटी
ने पुरूषों के बीच एशिया खेलों में भाग लेकर कांस्य पदक जीता यह हमारे लिए बहुत बडी बात है। हर्षिता
की कामयाबी का श्रेय उनके कोच श्री जी एल यादव को भी जाता है। इसके बाद हर्षिता की कामयाबी का
श्रेय उनके माता पिता को जाता है जिन्होने हमारे खेल विभाग पर भरोसा जताया। श्रीमती सिंधिया ने कहा
कि मुस्कान किरार ने भी तीरंदाजी में टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता इनकी कामयाबी का श्रेय इनके
कोच रछपाल को जाता है। आध्या तिवारी ने भी साफ्ट बाल में खेलते हुए क्वार्टर फाईनल तक पहूंची। यह
सब खिलाडी रोल मॉडल है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि उन्होने हर्षिता एवं मुस्कान के माता पिता से
अनुरोध किया था कि वे अपनी बेटियों को प्रतियोगिता में भाग लेने दें। तब उनके माता पिता ने सहर्ष
उनका अनुरोध मान लिया था। खेल मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में 17 खेल अकादमी संचालित की जा रही है। हमारा मुख्य उद्देश्य सभी अकादमी को अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाना है। पूरे प्रदेश में हम एक पाकेट बना रहें है। हम प्रदेश में 10
स्थानों पर पाकेट बना रहे है जहां खेल प्रतिभाएं तैयार होंगी। इटारसी में बने खेल प्रशाल की सराहना
करते हुए श्रीमती सिंधिया ने कहा कि म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डां सीताशरण शर्मा के प्रयासों से यह
खेल प्रशाल बना है। उन्होने नगर वासियों से अपील की कि खेल प्रशाल का सम्मान करें। खेल प्रशाल में
पानी की बोतल या अन्य प्रकार का कचरा ना डाले। उन्होने कहा कि खेल प्रशाल आपका है और इसे
आपको ही सवारना है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि इटारसी के खेल प्रशाल में जल्द ही फुटबाल एरिया में घास डल जाएगी
और इसे एक सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। ऐसे ऐसे 10 सेंटर और बनाए जाएगें यह सेंटर वहां
बनाए जाएगें जहां लोगो का रूझान एवं गतिविधियां फुटबाल के लिए बढ रहीं है। उन्होने कहा कि यहां
बनाए रनिंग ट्रेक को स्थेट्रिक ट्रेक में बदला जाएगा साथ ही एक इंडोर हाल भी बनाया जाएगा जहां
बालीवाल, बैडमिंटन की सुविधा रहेंगी। इसके अलावा प्रशाल की बायी साईड पर टेनिस, खोखो, मलखंब
आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। खेल मंत्री ने कहा कि आज माता पिता भी बच्चों को खेल के प्रति
प्रेरित कर रहे है। श्रीमती सिंधिया ने बताया कि खेल विभाग ने 30 एकड में घुडसवारी अकादमी खोला है
आज घुडसवारी में भी प्रदेश को मेडल मिल रहें है। उन्होने इटारसी के खेल प्रशाल में प्रवेश मार्ग रेल्वे की
तरफ से बनाने के निर्देश दिए। इसके पूर्व खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने खेल प्रशाल का लोकार्पण कर खेल परिसर का निरीक्षण किया तथा खेल मशाल जलाई। दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रीमती सिंधिया नेएशिया खेलों के पदक विजेता खिलाडियो मुस्कान किरार, हर्षिता तोमर एवं आध्या तिवारी का सम्मान किया। हाकी खिलाडी विवेक सागर के पिता का भी सम्मान किया। इस अवसर पर जिला हाकी संघ, जिला फुटबाल संघ, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, जिला साफ्ट बाल संघ, वरिष्ठ नागरिक मंच, केरम
एसोसिएशन, बैडमिंटन एसोसिएशन एवं शिक्षक संघ ने श्रीमती सिंधिया का पुष्पहारों से स्वागत किया। इस अवसर पर म.प्र. तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पियूष शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि गत 5 जुलाई 2016 को खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने खेल प्रशाल का भूमि पूजन किया था। खेल प्रशाल 2 साल 2 महिने 10 दिन में बनकर तैयार हुआ है। उन्होने कहा कि म.प्र. खेल अकादमी के 5
खिलाडी एशियन खेल में गए और पदक लेकर आए। उन्होने इटारसी में स्ट्रोटर्फ बनाए जाने की
आवश्यकता बताई। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्र्द अग्रवाल ने राज माता विजया राजे
सिंधिया खेल परिसर बनाए जाने पर जिले वासियो की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्य
अंत्योदय समिति के सदस्य श्री हरि शंकर जयसवाल ने भी संबोधित किया। खेल संचालक श्री एस एल
थाउसेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन होशंगाबाद जिले के खेल कलेण्डर में
ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा, क्योकि आज के दिन जिले को खेल परिसर की सौगात
मिली। इस खेल परिसर में टेनिस, खोखो, मलखंब एवं बैडमिंटन की खेल सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होने
कहा कि आगामी दिनों में इस खेल परिसर में 14-15 करोड की राशि खर्च करके इसे और भी बेहतर बनाया
जाएगा ताकि यहां जिले की खेल प्रतिभा विकसित हो सके। उन्होने जिले वासियो से कहा कि वे खेल
परिसर को पवित्र माने और परिसर का सम्मान करें। खेल परिसर को ऐसे मेन्टेन करें कि यहां से
अंतराष्ट्रीय खिलाडी तैयार हो सकें।