अरविन्द चौकसे देवास – देवास जिले के प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा विभाग मंत्री जीतू पटवारी ने आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत देवास जिले के बागली विकासखंड के ग्राम खोलचीपुरा तथा पोला खोल में रात्रि चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना और जन समस्याओं के मौके पर ही निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए… 
देवास जिले के प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा विभाग मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार आपके द्वार अभियान के तहत देवास जिले के बागली विकासखंड के ग्राम खोलचीपुरा तथा पोला खोल में रात्रि चौपाल लगाई। इस मोके पर जीतू पटवारी ने मोके पर ही जन समस्यांओ का निराकरण किया । मंत्री जीतू पटवारी ने रात्रि भोजन आदिवासी परिवार के साथ नीचे बैठकर किया साथ ही रात में उनकी समस्याएं सुनी सुबह उठकर गांव के अन्य आदिवासी परिवार के घर में मंत्री जी ने अपने हाथों से चाय बनाई जिसके बाद मंत्री जी ने गांव की अन्य आदिवासी महिला एवं पुरुषों के साथ में बैठकर चाय पी और को चाय पिलाई फिर गांव का दौरा किया सड़कों की समस्याएं देखी साथ ही कुएं पर पानी भर्ती हुई महिलाओं की समस्याएं भी सुनी।