ललित साहू छिंदवाड़ा आशा ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्त्ताओं ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया
छिन्दवाड़ा- मध्यप्रदेश की आशा-ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्त्ताओं के द्वारा आज पवार मंगल भवन छिन्दवाडा में कार्यक्रम आयोजित कर मा.श्री नरेन्द्र मोदी , प्रधानमंत्री भारत सरकार, मा.श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल का आभार कार्यक्रम राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोगी की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य अतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती कांता सदारंग, जिला बार काउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष दौलत सिंह ठाकुर, रिशी सोनी, आशा ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्त्ता संघ की अध्यक्ष उर्मिला भादे, सचिव वंदना सूर्यवंशी, संध्या मानेकर, शीला नागेश, कुसुम घोटे, उर्मिला सोनी, पटेल एवं जिले के कोने कोने से उपस्थित हुई लगभग 1000 सदस्यों ने भाग लिया।
संघ की पदाधिकारियों ने बताया कि उनके संघ की मानदेय वृद्धि की मांग को गंभीरता से समझते हुए और सहानुभूतिपूर्वक विचारकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा न्यायसंगत मानकर मानदेय में वृद्धि की जो घोषणा की गई उसके लिये वे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह का आभार प्रकट करती हैं तथा उनकी मांगों को सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तथा देश के स्वास्थ्य मंत्री तक पहुॅंचाने के लिये भी आभार प्रकट किया गया और आश्वस्त किया कि सदैव देशहित में अच्छा कार्य करने का आश्वासन देती हैं।
आशा-ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्त्ताओं द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएॅं जैसे बच्चों का टीकाकरण में सहयोग, प्रसव पूर्व तथा पश्चात महिलाओं के टीकाकरण में सहयोग, प्रसव कराने में सहयोग, चिकित्सालय पहुॅचाने का कार्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग, जन्म, मृत्यु, विवाह, जैसे महत्वपूर्ण पंजीयन कार्यो में सहयोग करती हैं।
उल्लेखित है कि संघ की मानदेय वृद्धि की मांग के लिये प्रदेश की सभी आशा ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला, प्रदेश एवं देशभर में विगत एक वर्ष से ऑंदोलन किया जा रहा था। विगत मार्च में सुश्री अनुसुईया उइके, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार ने ऑंदोलन स्थल पर उपस्थित होकर संगठन की मांॅंगो को सुना गया था और मॉंगों से सहमति प्रकट करते हुए मॉंगों को पूर्ण कराने के लिये प्रयास करने का आश्वासन दिया गया था।
इसी क्रम में सुश्री उइके द्वारा सभी संबंधितों से अनुरोध किया गया था। दिनॉंक 11 सितम्बर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देशभर की आशा-ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं से नरेन्द्र मोदी एप के माध्यम से चर्चा करते हुए आशा ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं के कार्यो की सराहना की गई और उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो के महत्वता को प्रतिपादित किया गया हैं।
सुश्री उइके द्वारा अपने उदबोधन में प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के हवाले से आशा ऊषा कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मानदेय में वृद्धि करने की घोषणा जानकारी विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया गया और कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में शासनादेश जारी हो जायेगा और आपको लाभ मिलना प्रारंभ हो जायेगा और यदि किसी प्रकार की समस्या रह जाती है तो वे पुनः प्रधानमंत्री महोदय के संज्ञान में समस्याओं को लाकर उसका समाधार कराने का प्रयास करेगीं।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को मानदेय वृद्धि और अन्य सुविधाओं की इस घोषण से काफी उत्साहित देखा गया