विजय श्रीवास्तव दमोह
वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा कि पिछले डेढ़ दशक में दमोह जिले में अधोसंरचना सहित अन्य कार्यो के लिए पर्याप्त राशि दी गई है। इससे प्रदेश-भर में दमोह जिले की विशिष्ट पहचान बनी हैं। वित्त मंत्री श्री मलैया आज जिले के समन्ना में 80 लाख रूपये लागत के बने स्टेडियम के लोकार्पण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर 62 हितग्राहियों को भूमि के पट्टे भी वितरित किये।
वित्त मंत्री ने कहा कि जो परिवार जहाँ काबिज है वहीं के पट्टे दिये जाएंगे। आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रत्येक गरीब का बेहतर तरीके से इलाज हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाशाली बच्चों की उच्च शिक्षा में धन कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा। इन बच्चों की फीस राज्य सरकार भरेगी। उन्होंने ग्राम समन्ना में 21 लाख रूपये से अधिक के तीन विकास कार्यो का भूमि-पूजन किया।
स्व-सहायता समूहों के लिए सभी विकासखण्ड में बनेगे भवन
वित्त मंत्री श्री मलैया ने कहा कि महिलाओं का सशसक्तिकरण होने के बाद ही प्रदेश का सहीं मायनों में विकास होगा। उन्होंने कहा कि दमोह जिला मुख्यालय में 50 लाख रूपये और प्रत्येक विकासखण्ड में 16-16 लाख रूपये के भवन बनाये जायेंगे। श्री मलैया आज जिले के बांदकपुर में महिलाओं के स्व-सहायता समूह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से मदद दी जायेगी। इस अवसर पर उन्होंने करीब 3 करोड़ रूपये के चेक महिला स्व-सहायता समूहों को दिये। वित्त मंत्री ने स्कूली बच्चों को गणवेश भी वितरित किये। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।