नीलेंद्र मिश्रा भोपाल स्टेट ब्यूरो – मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुइ 31 आईएएस अफसरों के तबादले किए। इसमें छह अपर मुख्य सचिव और पांच प्रमुख सचिवों के विभाग बदल दिए हैं। अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को मंत्रालय से बाहर भेजा गया है। वे माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष होंगे।
व्यापमं का अध्यक्ष पीसी मीना को बनाया गया है। मनोज श्रीवास्तव के पास व्यापमं का अतिरिक्त प्रभार था। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में किसी न किसी रूप से जुड़े 1985 बैच के अफसर रजनीश वैश को हटाकर उन्हें आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का संचालक बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक सुधिरंजन मोहंती के मुख्य सचिव बनने के बाद से मंत्रालय स्तर पर बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही थी। इसको लेकर पिछले दो-तीन दिन से मशक्कत चल रही थी।
मिगलानी सीएम के सलाहकार और गुप्ता बने ओएसडी
मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ लंबे समय से काम कर रहे राजेंद्र कुमार मिगलानी को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस की मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है। दोनों की नियुक्ति संविदा आधार पर की गई है।