नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो -प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीएम ने मध्य प्रदेश में पौने दो लाख घरों में गृह प्रवेश कराया है …

प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को गृह प्रवेश कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 1.75 लाख लोगों को उनके सपनों का घर मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार आप सभी की दीवाली आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी । कोरोना काल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए, आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता।
नरेंद्र मोदी ने भीतरवार में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही नरेंद्र नामदेव से बात की । मोदी ने हमनाम होने पर कहा कि नरेंद्र जी को नरेंद्र का नमस्कार । बात आगे बढ़ी तो पीएम मोदी ने कहा कि नरेंद्र जी आप खूब बातें कर रहे हैं । चुनाव लड़ने का इरादा है क्या? इस दौरान प्रधानमंत्री को नरेंद्र नामदेव की पत्नी ने आशीर्वाद देते हुए उन्हें घर पर आमंत्रित किया । जिसमें प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है ।
पीएम ने सिंगरौली के हितग्राही प्यारेलाल यादव से बात की। उन्होंने पूछा- गृह प्रवेश हो रहा है तो खाना क्या बनाये हैं? इस पर प्यारेलाल यादव ने जवाब दिया कि दाल चावल रोटी सब्जी, और मीठा भी मंगवाया है।
पीएम मोदी ने धार जिले के अमझेरा में आदिवासी गुलाब सिंह का गृह प्रवेश कराया. प्रधानमंत्री ने गुलाब सिंह और उनके बेटे से से सीधे बात की। उन्होंने गुलाब सिंह से हलमा पद्धति के बारे जानकाली ली, जिस पर उन्हें बताया गया कि इस पद्धति से समाज और परिवार के लोगों ने घर बनाने के लिए मदद की, इसमें मजदूरी के पैसे नहीं देना होते हैं। बस मकान बनवाने में मदद करने वालों को सिर्फ खाना खिलाया जाता है. इस पर पीएम ने पूछा कि क्या यह परंपरा सिर्फ आपके ही गांव में है या दूसरे गांवों में भी? तो इस पर उन्हें बताया गया कि यह परंपरा दूसरे गांवों में भी है. इस पर मोदी ने उनकी तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा कि क्या खाने में मुर्गा खिलाते हैं। तो गुलाब सिंह के बेटे ने कहा कि नहीं सादा खाना खिलाते हैं. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि जीवन को आसान बनाने की भावना गांव में कितनी बढ़िया है। गुलाब सिंह के बेटे ने कहा कि घर दिखता तो बहुत शानदार है, बच्चों ने दीवार पर मांडना बनाया है. बेटा बोला आपसे बात करने की खुशी में पिता की तबीयत थोड़ी खराब हो गई। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आप हमें आशीर्वाद दे दीजिए।