नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के सड़क विक्रेताओं के साथ ‘स्वानिधि संवाद’ किया , कोविड-19 महामारी से प्रभावित रेहड़ी पटरी वालों को फिर से रोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ की शुरुआत की है …

पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं से संवाद किया है । पीएम मोदी ने इंदौर में सांवेर के छगन लाल वर्मा, ग्वालियर की अर्चना शर्मा और रायसेन के सब्जी के ठेला लगाने वाले डालचंद्र से बातचीत की। उनसे पीएम स्वनिधि योजना से मिले ऋण के बारे में जानकारी ली। पूछा कि इस योजना से किस तरह फायदा हो रहा है ।
पीएम मोदी ने सबसे पहले इंदौर में झाड़ू बेचने वाले छगन लाल से बात की है। इस दौरान पीएम ने उनसे पूछा है कि आप अपना व्यवसाय कैसे करते हैं। साथ ही उनसे यह भी पूछा कि आप अपने बच्चों को पढ़ाते हैं कि नहीं।पीएम ने छगन लाल से यह भी पूछा है कि क्या आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। चगन लाल ने बताया कि हमें गैस चूल्हा और सरकारी घर का लाभ मिला है। साथ ही लॉकडाउन में व्यवसाय ठप होने के बाद ने ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना का भी लाभ मिला है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार एमपी में इस योजना के तहत साढ़े चार लाख लोगों को लाभ मिला है। बातचीत के दौरान पीएम मोदी को छगन लाल की कुर्सी के नीचे पानी का बोतल दिखा। पानी प्लास्टिक के बोतल में था। पीएम ने सुझाव दिया कि आप सिंगल प्लास्टिक की यूज नहीं करेंगे। आप पानी घड़ा में रखें।

पीएम मोदी ने ग्वालियर के अर्चना शर्मा से भी बात की । अर्चना ग्वालियर में टिक्की सेंटर लगाती हैं उनके दो बच्चे हैं। अर्चना के पति बीमार रहते हैं। उनका इलाज आयुष्मान योजना के तहत चल रहा है। पीएम मोदी ने अर्चना शर्मा के दोनों बच्चों से भी बात की है। साथ ही पीएम मोदी ने अर्चना शर्मा से कहा कि हम ग्वालियर आएंगे तो आप टिक्की खिलाएंगी अर्चना शर्मा ने कहा कि जी सर। उसके बाद पीएम मोदी ने उनके बीमार पति से भी बात की है।

पीएम मोदी ने रायसेन के सब्जी विक्रेता से भी बात की है। उन्होंने सांची के रहने वाले दालचंद से बात की है। डालचंद सांची में ऑर्गेनिक सब्जी बेचते हैं। डालचंद जमीन किराए पर जमीन लेकर सांची में सब्जी बेचते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना की वजह से व्यवसाय में काफी नुकसान हुआ है। डालचंद ने कहा कि सरकारी योजनाओं का हमें लाभ मिला है। उज्जवला योजना के तहत हमें गैस सिलेंडर भी मिला है। पीएम ने डालचंद से बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी बातचीत की है।

पीएम स्वनिधि योजना का मकसद ही है कि ये लोग फिर से खड़ा हो सकें। स्वनिधि योजन से रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को एक पहचान मिली है। इस योजना का लाभ हर जरूरतमंद लोगों को मिले, साथ ही सभी गरीबों को इसका फायदा मिला। स्वनिधि योजना को इतना सरल बनाया गया है कि इसका लाभ सभी लोगों को मिले। पीएम ने कहा कि डिजिटल लेन देन में भी आप पीछे नहीं रहें।