नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में आज पहली बैठक ली , मुख्य मंत्री ने पुलिस विभाग में लम्बे समय से जमे अधिकारीयों को बदलने की बात कही , पुलिस विभाग के बजट को बढ़ाने पर भी मुख्य मंत्री ने जोर दिया , विभाग के अला अधिकारीयों ने पुलिस महकमे के कर्मचारियों को सप्ताहिक अवकाश देने पर भी मथन किया , अपराध पर अंकुश लगाने पर फॉक्स रही आज की बैठक …
मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर पहली बैठक ली। बैठक के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में मप्र में पुलिस फोर्स कम है। हमें पुलिस को मार्डन बनाना होगा। लंबे समय से जमे पुलिस अफसरों की प्रथा को खत्म करुंगा। ड्रग्स और सट्टे पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग का बजट भी बढ़ाने की जरूरत है। बैठक में पुलिस को वीकली ऑफ और भत्तों पर भी चर्चा हुई। कमलनाथ बोले- मैं पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने के पक्ष में हूं।