नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश में करीब 4 दर्जन आई ए एस के तबादले , नीरज कुमार होंगे दमोह कलेक्टर, श्रीनिवास शर्मा को CM गृह जिले छिंदवाड़ा की कमान मिली …
भोपाल मप्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अनेक जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए है। कुछ जिलों को छोड़कर करीब 4 दर्जन जिलों में आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है । गुरूवार रात जारी कलेक्टरों की तबादला सूची में पहला नाम दमोह के पूर्व कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा का सामने आया है । जिनको कमलनाथ सरकार में जबरदस्त तवज्जो देते हुए मुख्य मंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा का कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया है । इधर कुछ महीने पहले दमोह के कलेक्टर बनाए गए विजय कुमार जे को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित करने में देरी करने का परिणाम तबादले के तौर पर भोगना पड़ा है । इनको मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। वही ग्वालियर से अपर आयुक्त भू अभिलेख व बंदोबस्त अजय कुमार को दमोह कलेक्टर की कमान सौंपी गई है । रीवा कलेक्टर प्रीती मैथील को सागर कलेक्टर बनाया गया है। तरुण पिथोड़े को बैतूल कलेक्टर बनाया गया है, वह अभी सीहोर कलेक्टर थे । अभिषेक सिंह सीधी कलेक्टर बनाए गए, भरत यादव ग्वालियर और ओपी श्रीवास्तव को रीवा भेजा गया है । अशोक वर्मा कलेक्टर ग्वालियर से मंत्रालय, छिंदवाड़ा कलेक्टर वेदप्रकाश को मंत्रालय भेजा गया है। दीपक सक्सेना नरसिंहपुर कलेक्टर होंगे। आशीष सक्सेना झाबुआ कलेक्टर को होशंगाबाद कलेक्टर बनाया गया है । वहीं होशंगाबाद कलेक्टर प्रियंका दास को मुरैना कलेक्टर बनाया गया है । बसंत कुर्रे श्योपुर, आरपीएस जादौन दतिया कलेक्टर बनाये गए हैं ।