नीलेंद्र मिश्रा … भोपाल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 19 हजार 743 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये और एक हजार 817 अवैध हथियार जब्त किये गये। साथ ही, 2 लाख 29 हजार 448 शस्त्र थानों में जमा कराये गये है तथा 49 हजार 106 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई । इस दौरान प्रदेश में सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 14 लाख 22 हजार 450 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं, जिनमें से 13 लाख 75 हजार 815 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 11 लाख 23 हजार 692 प्रकरण पंजीबद्ध कर 10 लाख 95 हजार 183 प्रकरणों में कार्यवाही की गई । निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 2 लाख 98 हजार 758 प्रकरण पंजीबद्ध कर 2 लाख 80 हजार 632 प्रकरणों में कार्यवाही की गई । इस अवधि में वाहनों के दुरूपयोग पर 7 हजार 287 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं ।