विजय श्रीवास्तव दमोह ब्यूरो / भाजपा प्रत्याशी के नाम लिखी पर्चियों पर बांटा जा रहा था पेट्रोल , जिला निर्वाचन दल ने सील किया पेट्रोल पंप , भाजपा जयंत मलैया के विधान सभा छेत्र का मामला … 
दमोह जिला कलेक्ट्रेट के ठीक सामने स्थित पेट्रोल पंप पर भाजपा प्रत्याशी के नाम लिखी पर्चियों पर लोगों को मुफ्त पेट्रोल दिया जा रहा था । इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को लगने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसीलदार व् टीम को भेजा । पेट्रोल पम्प पर भाजपा प्रत्याशी के नाम लिखी पर्चिंया जिनमें पेट्रोल की मात्रा अंकित थी उन्हें संचालक के पास से जब्त किया । इस कार्यवाही से जिले भर हडकंप की स्थिति बन गई । वहीं तहसीलदार ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया । प्रदेश के वित्तमंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता जयंत मलैया दमोह से भाजपा प्रत्याशी है और आज इनके नाम लिखी पर्चियों पर लोगों को कलेक्ट्रेट के सामने स्थित स्टेंडर्ड आटोमोबाइल पंप से मुफ्त पेट्रोल बांटा जा रहा था, आचार संहिता के उल्लंघन सहित लोगों को प्रलोभन देने की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार बबीता राठौर ने अपनी टीम के साथ इस पेट्रोल पंप पर दबिश दी जंहा भाजपा प्रत्याशी जयंत मलैया के नाम लिखी पर्चियां जिनमें एक लीटर व दो लीटर पेट्रोल अंकित था जब्त की । साथ ही संचालक बुर्हउद्दीन बोहरा ने बताया कि इन पर्चियों पर वह लोगों को पेट्रोल दे रहे है और इसका भुगतान बाद में भाजपा प्रत्याशी द्वारा किया जायेगा। निर्वाचन टीम ने कार्यवाही करते हुये पर्चियों को जब्त किया साथ ही पेट्रोल पंप को सील कर दिया। जिला निर्वाचन टीम द्वारा की गयी इस कार्यवाही से दमोह में हडकंप की स्थिति बनी हुई है वहीं चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है । साथ ही ऐसे अन्य पेट्रोल पंप संचालकों में खलबली मच गयी है जो प्रत्याशियों के नाम वाली पर्चियों में लोगों को पेट्रोल देते है ।