विकास पांड़े जबलपुर ब्यूरो / 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2018 का मतदान हुआ है ऐसे में जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज ने एसपी अमित सिंह के साथ पूरे शहर में पैदल फ्लैग मार्च किया।इस दौरन डीएम ने सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियो को निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत में जिले का लायन आर्डर न बिगड़े । जहा कही भी चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्ति देखे जाए उन्हें तुरंत ही गिरफ्तार किया जाए।एसपी अमित सिंह के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज ने 421 क्रिटिकल एवं 26 वल्नरेवल मतदान भवन का निरीक्षण किया । हर अति सवेंदनशील बूथ पर एक-एक हाफ सैक्शन का सैन्ट्रल पैरामिलेट्री फोर्स लगाया गया है । शहर एंव देहात में अतिरक्त 195 पैट्रोंलग मोबाईल, 36 क्यूआरटी मोबाईल, एवं 160 जोनल अधिकारियों की मोबाईल तैनात रहेंगी, इन मोबाईलो के अतिरिक्त 36 थाना प्रभारियों की मोबाईल, भी तैनात रहेंगी जिनका सम्भागवार पर्यवेक्षण जबलपुर जिले मे पदस्थ 21 राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा लगातार किया जावेगा ।
थाना पैट्रोलिंग मोबाईलें, क्यूआरटी मोबाईलें, सैक्टर मजिस्ट्रेड एवं राजपत्रित अधिकारी, की मोबाईलें हर 5 से 10 मिनट में मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर मतदान केन्द्रो की स्थिति पर निगाह रखेंगी । शहर एवं देहात में 15 नाकेबंदी प्वाईट लगाये गये है जहॉ लगातार शहर मे प्रवेश करने वाले वाहनो चैकिंग की जा रही है। जिले में पदस्थ लगभग 3000 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के अलावा 17 पैरामिलेट्री फोर्स की कम्पनियॉ एंव 1 एसटीएफ की कम्पनी इस प्रकार 18 कम्पनियॉ एवं 600 वि.स.बल के रिकरूट जो आई.टी.बी.पी. में ट्रेनिंग कर रहे है एवं 100 महिला आरक्षक जो रीवा मे ट्रेनिंग कर रही हैं, इस प्रकार 700 रिकरूट के साथ साथ 2200 विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं। उपरोक्त बल को बूथों के अलावा पैट्रोलिंग/क्यूआरटी मोबाईल एवं नाकेबंदी प्वाईटों पर लगाया गया है।विधान सभा चुनाव 2018 को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु किया गया ।