आलोक सिंह नरसिंहपुर ब्यूरो / जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज शाम प्रेस वार्ता कर मतदान के लिए तैयारियों की जानकारी दी । जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधिकच्छक ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि मतदान के दिन चप्पे चप्पे पर सुरक्छा कर्मी तैनात रहेंगे। मतदान को प्रभावित करने वालो पर सख्त क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।शराब की लाइसेंसी दुकान शाम पांच बजे से 28 नवम्बर को मतदान समय तक बंद रहेंगी। विधानसभा क्षेत्र के बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्णतः रहेगा मतदान तिथि तक प्रतिबंध रहेगा। बहरी व्यक्तियों की होटल लाज में सघन चेकिंग की जाएगी। मतदान के दिन मतदाता मतदान केंद्रों में मोबाईल या शस्त्र नहीं ले जा सकते। जिले भर में 9 कंपनियां नरसिंहपुर में साथ ही 500 होमगार्ड बाहर से एवं स्थानीय होमगार्ड और पुलिस कर्मी रहेंगे मतदान के दौरान तैनात रहेगी।