राजधानी न्यूज़ डेस्क – रीवा जिले में शासकीय योजनाओं का लाभ कितना गरीबो तक पहुंच रहा है इसकी बानगी है दो मरे लोग भी राशन की दूकान से कई महीनों से राशन ले रहे थे , जाँच हुई तो मामले का खुलाशा हुआ …
रीवा जिले की तराई क्षेत्र सेवा सहकारी समिति रिमारी के उचित मूल्य की दुकान बीरपुर के रहवासियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला खाद्यान्न और शक्कर, दाल, नमक वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सेल्समैन मुर्दो के साथ ही गांव के 21 अन्य परिवारों के नाम से स्वयं खाद्यान्न डकारता रहा है। सालों से बीरपुर के ग्रामीणों के शोषण की यह कहानी पिछले हफ्ते उस समय सामने आई जब समाज चेतना अधिकार मंच के सामाजिक कार्यकर्ता राम नरेश यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस दूर की पंचायत में खाद्य असुरक्षा अभियान के अंतर्गत जानकारी बताने और साझा करने तराई अंचल के बीरपुर गांव पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता रामनरेश यादव का कहना है कि रहवासियों ने उन्हें बताया है कि बीरपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित सस्ते अनाज की दुकान में अरसे से सेल्समैन द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं।
जिले में राशन दुकानों पर मुर्दे भी खाद्यान्न लेने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला जवा तहसील के राशन दुकान बीरपुर में सामने आया है। हैरानी की बात तो यह कि सेल्समैन बीते 10 माह से गांव के ही दो मुर्दों को खाद्यान्न बांट रहा है। इतना ही नहीं मुर्दो के साथ ही गांव के 21 अन्य परिवारों के नाम से स्वयं खाद्यान्न डकारता रहा। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने नायब तहसीलदार जवा सतीश सोनी और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश पटेल से जांच कराई तो सेल्समैन के फर्जीवाड़े की पोल खुली। जिला खाद्य नियंत्रक ठाकुर राजेन्द्र सिंह ने सेल्समैन सुशील सिंह के खिलाफ एफआइआर कराने का आदेश जारी किया है। जबकि ग्राम पंचातय सचिव की भूमिका संदिग्ध होने पर कार्रवाई के लिए जिपं सीइओ को पत्र लिखा है।
मृतक समेत 21 परिवारों का 95 क्विंटल खा गया खाद्यान्न …
सेल्समैन ने अगस्त 2019 से लेकर जून 2020 तक मृतकों के साथ 21 परिवारों का लगभग 55 क्विंटल गेहूं व चावल स्वयं आहरित कर लिया। इसके अलावा 99 किलो शक्कर और 2.20 क्विंटल नामक भी डकार गया। जांच के दौरान भौतिक सत्यापन में 5.58 क्विंटल गेहूं, 60 किलो चावल, 68 किलो दाल, 35 किलो शक्कर स्टाक में मिला है।
इन परिवारों का डकार गया राशन …
जांच रिपोर्ट के अनुसार गांव के उमेश आदिवासी, दयाल गुप्ता, मनकामेश्वर प्रसाद, रामायण मिश्रा, कृष्णपाल, ईश्वरी प्रसाद यादव, संजय कुमार मिश्र, रनिया देवी, बुद्धिालाल कोल, अनीता देवी, अजय कुमार मिश्र, मुन्नीदेवी, रामकिशोर विश्वकर्मा, मोतीलाल यादव, राजबहादुर यादव, कामता प्रसाद, नीलम कोल, दयानंद कुशवाहा आदि के हिस्से का राशन सेल्समैन ने स्वयं आहरित कर लिया।