आशीष रावत….खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो गया ऐसे में यहां बीजेपी को वॉकओवर मिल गया क्योंकि कांग्रेस ने यहां प्रत्याशी नहीं उतारा….
मध्य प्रदेश की एक हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट पर बीजेपी को चुनाव से पहले ही वॉकओवर मिलता हुआ नजर आ रहा है । खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है । जिससे यहां बीजेपी प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की राह अब बिल्कुल आसान होती नजर आ रही है । क्योंकि खजुराहो सीट कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी ।
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर व पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मीडियाकर्मियों को मीटिंग हॉल में बुलाया । हालांकि, कैमरे और मोबाइल नहीं लाने दिए गए । उन्होंने सपा प्रत्याशी के नामांकन फॉर्म के रिजेक्ट होने की 2 वजहें बताई हैं । उन्होंने कहा, सपा प्रत्याशी मीरा यादव ने अपने नामांकन फॉर्म में सत्यापित मतदाता सूची संलग्न नहीं की थी । साथ ही फॉर्म में दो जगह हस्ताक्षर भी नहीं पाए गए हैं ।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुई गठबंधन के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी थी । लेकिन अब यहां सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से बीजेपी की राह बिल्कुल आसान हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा यहां से चुनाव लड़ रहे हैं । ऐसे में सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होना वीडी शर्मा को एक तरह से वॉकओवर मिलने की तरह देखा जा रहा है । वीडी शर्मा ने 2019 में भी यहां से बड़ी जीत हासिल की थी ।
वहीं सपा प्रत्याशी मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव ने नामांकन निरस्त होने पर कहा कि उनका पर्चा निरस्त किया गया है । इसलिए वह हाईकोर्ट जाएंगे । क्योंकि रिटर्निंग अधिकारी को अगर फॉर्म में कोई जानकारी नहीं मिली थी तो इसकी जानकारी उन्होंने कल क्यों नहीं दी थी । इसलिए वह इस पूरे मामले में हाईकोर्ट जाएंगे । बता दें कि मीरा यादव ने 2 अप्रैल को अपना नामांकन जमा किया था । दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल थी ।