ललित साहू छिंदवाड़ा ब्यूरो….पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शिकारपुर स्थित घर पहुंचीं पुलिस पुलिस ने कमलनाथ के निजी सचिव आरके मिगलानी और एक अन्य पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया…..

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित घर में पुलिस पहुंची । थोड़ी देर तक छानबीन के बाद पुलिस लौट गई । हालांकि, पुलिस ने कमलनाथ के निज सचिव और एक अन्य के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है । यह कार्रवाई बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर की गई है । साहू ने पुलिस को शिकायत की थी कि कमलनाथ के बंगले से उनके खिलाफ आपत्तिजनक ऑडियो-वीडियो वायरल करने की कोशिश की जा रही है । इस घटना के बाद कुछ समय तक इलाके में सनसनी फैल गई ।

बंटी साहू ने क्या आरोप लगाए ?
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पीए आरके मिगलानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं । बंटी साहू ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका एक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपये का प्रलोभन दिया गया है और इस मामले में एक निजी टीवी चैनल का पत्रकार भी शामिल है ।

 

दो लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ है। धारा 188, 500आईटी एक्ट और 120 बी के तहत मामला दर्ज हुआ है। सचिन गुप्ता का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। साथ ही उन्हें हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा आरके मिगलानी ने बताया कि उनका बायपास हुआ है लिहाजा वो प्रस्तुत होने में सक्षम नहीं है।मामला भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर दर्ज हुआ है जिसमें कथित तौर पर वीडियो वायरल करने का आरोप है।
मनीष खत्रीएसपी