सुश्री अनुसुईया उइके उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार के प्रयास से जनजाति छात्र को न्याय मिलेगा- आज आयोग मुख्यालय में मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद में पीएचडी में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के छात्र द्वारा छात्रवृति नही मिलने और प्रताड़ित करने के मामले में आयोग को प्राप्त शिकायत पर सुनवाई की गई । इस दौरान मानव संसाधन मंत्रालय के अवर सचिव सहित मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद के निदेशक तथा अन्य अधिकारी आयोग के समक्ष उपस्थित हुए।
मामले में सुनवाई के पश्चात अनुसूचित जनजाति के छात्र को न्याय दिलाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निदेशित किया।