सीधी बस हादसे के बाद विभाग हुआ सख्त
के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – सीधी में बस हादसे के बाद परवहन विभाग की नींद अब खुल गई है , पुरे मप्र में अवैध बसों के खिलाफ विभाग ने अभियान छेड़ दिया है …
सीधी में बस हादसे से सबक लेते हुए परिवहन विभाग की नींद टूटी है । मध्य प्रदेश में संचालित बसों की अब सघन चेकिंग की जाएगी । ग्वालियर में आज आरटीओ ने बसों की जांच की है । परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद अब विभाग हरकत में आया है पुरे प्रदेश में बसों की जांच की जाएगी । बसों के संचालन में देखा जायेगा कि बसों के ड्रायवर के पास लायसेंस है कि नहीं बसों की फिटनेस की भी विभाग जाँच करेगा । वही सवाल उठते हैं कि सीधी बीएस हादसे के लिए जबाबदार कौन ? मप्र में चलाये गए सड़क सुरक्छा सप्ताह में आखिर विभाग ने किया क्या ? इस मामले में विपक्छ भी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशाँ लगा रहा है ।