किसान आंदोलन की आग अब बनखेड़ी तक
शिवप्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो – देश की राजधानी दिल्ली के मुहाने पर चल रहे किसान आंदोलन की आग होशंगाबाद जिले के अंतिम छोर बनखेड़ी में भी देखने को मिल रही है , गड्तंत्रा दिवस पर दिल्ली से लेकर बनखेड़ी में तक सैकड़ों ट्रेक्टर लेकर किसान निकले …
बनखेड़ी दिल्ली में जहाँ एक ओर देश भर के किसान केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं । वही मध्य प्रदेश का होशंगाबाद जिला इस आंदोलन की आग से अछूता नहीं रहा । बनखेड़ी विकास खंड के किसान भले ही दिल्ली न जा पा रहे हों पर पिछले 40 दिनों से बनखेड़ी में दिल्ली के आंदोलन की अलख जगा रहे हैं । किसान जितेंद्र भार्गव के साथ सैकड़ों की संख्या में किसान बनखेड़ी में धरना आंदोलन दे रहे हैं । गड्तंत्रा दिवस पर जहां देश की राजधानी में किसान हजारों की संख्या में ट्रेक्टरों के जरिये परेड निकाल क्र अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं ।
वही बनखेड़ी विकास खंड में आज तकरीबन 600 टेक्टरों के जरिये किसानों ने कृषि कानूनों का विरोध किया । बनखेड़ी के आस पास के करीब 100 गावों के किसानों ने बनखेड़ी शहर के रास्तों पर आज ट्रेक्टर रैली निकाल कर कृषि कानूनों का विरोध किया । रैली के दौरान हजारों की संख्या में किसानों ने अपने अपने ट्रेक्टरों के जरिये रैली निकाल प्रधानमंत्री मोदी को लेकर नारेबाजी की । आपको ये भी बताते चलें कि बनखेड़ी से ही मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के कार्यक्राल में राजधानी भोपाल को घेरने की रणनिति बनी थी । किसानों ने मध्य्प्रदेश की राजधानी को ठीक वैसे ही घेर लिया था जैसे हालात आज दिल्ली में बने हैं ।
बनखेड़ी में किसान ट्रेक्टर रैली की कुछ झलकियां कैमरे की नजर से …