जगदलपुर में सीएम भूपेश बघेल ने ली परेड की सलामी

Rajdhani 24×7 News desk mpcg – छग के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के बस्तर जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । सीएम भूपेश बघेल ने यहां लालबाग में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर तिरंगा झंडा को सलामी दी । इस मौके पर सीएम ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी आसमान में छोड़े गए । मुख्यमंत्री बघेल ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेश कीे जनता और प्रदेश के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों, नीतियों और योजनाओं तथा उपलब्धियों के संबंध में जनता को संदेश दिया।

सीएम ने स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के परिजनों से की मुलाकात – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. राम अक्षयवर शर्मा की धर्मपत्नी सावित्री देवी शर्मा, पदमश्री धर्मपाल सैनी तथा शहीद परिवार के सदस्यों से मुलाकात की । समारोह में मुख्यमंत्री ने बस्तर के कोरोना वारियर्स और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 247 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस समारोह गौरवपूर्ण और सादगी के साथ आयोजित किया गया।

कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए राज्य शासन ने गणतंत्र दिवस को सादगी से मनाने का निर्णय लिया था। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के संक्रमण मद्देनजर कार्यक्रम में मंच बैठक व्यवस्था, समारोह स्थल पर प्रवेश में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया । कार्यक्रम में सांसद दीपक बैज, हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक पी. सुन्दरराज, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश वनमण्डालाधिकारी स्टायलो मण्डावी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर रेना जमील, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, सहित गणमान्य नागरिकगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।