मप्र में बदला मौसम , 14 जिलों में भारी बारिश
नीलेन्द्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो -आज सुबह से ही भोपाल मे तेज बारिश हो रही है । मौसम बिभाग ने प्रदेश के 14 जिले मे भारी बारिश का अलर्ट किया है …..
मंगवलावर सुबह राजधानी भोपाल में जोरदार बारिश हुई । सुबह करीब 6.30 बजे से बारिश शुरू हुई । राजधानी में तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली । बीते कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण गर्मी और उमंश बढ़ गई थी । सुबह से हो रही बारिश के कारण लोग मॉर्निंग वॉक पर भी नहीं निकल पाए। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी राजधानी भोपाल में चल रही हैं ।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट …
इससे पहले मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया था। बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। मानसून ट्रफ भी अपनी सामान्य स्थित से मध्य भारत के नीचे की तरफ आ गई है। इसके अतिरिक्त एक शियर जोन (पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का टकराव) महाराष्ट्र पर बन गया है । मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इन तीन सिस्टम के कारण मंगलवार से मध्य प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला 3-4 दिन तक जारी रह सकता है।
इन जगहों पर जारी किया गया अलर्ट …
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए सागर संभाग के जिलों में, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, बैतूल, हरदा, खंडवा , खरगौन, धार, इंदौर , देवास, दतिया, मुरैना और भिण्ड जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही भोपाल, होशंगाबाद जगहों में गरज चमक के साथ बौछारे भी पड़ सकती हैं।