राहुल शर्मा इन्दौर ब्यूरो – यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम – 2019 के घोषित फाइनल रिजल्ट में इंदौर के प्रदीप सिंह को ऑल इंडिया में 26वी रैंक मिली है…
इंदौर यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम – 2019 के घोषित फाइनल रिजल्ट में इंदौर के प्रदीप सिंह को ऑल इंडिया 26वी रैंक मिली है। जबकि मध्य प्रदेश में उनकी पहली रैंक लगी है। सिंह पिछली बार भी ऑल इंडिया 93 रैंक लाने में सफल रहे थे और फिलहाल इनकम टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।
पिछले साल का तनाव ऐसा की उसी को चुनौती बना लिया
पिछली बार 93 रैंक होने के कारण आईएएस बन चुके प्रदीप कहते हैं बहुत तनाव में था लेकिन कभी बैडमिंटन खेलकर उसे दूर किया तो कभी कोई पसंदीदा मूवी देखकर। अंतिम समय में तो उसी तनाव को जुनून बना लिया। वह दिन याद किया जब पिता को नौकरी पर हमेशा जरूरत से ज्यादा मेहनत करते देखता था। आखिर आज आईएएस बनने का सपना पूरा हुआ।
UPSC की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इस बार कुल 829 उम्मीदवार परीक्षा पास करने में कामयाब रहे हैं. इनमें इसे सामान्य श्रेणी के 304, पिछड़े वर्ग के 251, अनुसूचित जाति के 129, अनुसूचित जनजाति के 67 और आर्थिक रूप से पिछड़ों के 78 उम्मीदवार शामिल हैं। इन सब सब सफल उम्मीदवारों को उनके रैंक और पसंद के हिसाब से सेवा अलॉट कर दी गई हैं। IAS सेवा में 180 उम्मीदवारों को भेजा गया है। विदेश सेवा के लिए 24 अभ्यर्थियों चयन हुआ है। IPS के लिए 150 उम्मीदवार चुने गए हैं। केंद्रीय सेवा ग्रुप ए के लिए 438 और ग्रुप बी के लिए 135 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।