नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – लोकायुक्त पुलिस ने राज्य के आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त आलोक खरे के ठिकानों पर छापा मारा है । आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई की जा रही है । भोपाल, इंदौर, रायसेन, छतरपुर और अन्य स्थानों पर टीम ने छापा मारा …
मध्य प्रदेश के सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की 5 स्पेशल टीम ने एक साथ छापे मारे । छापे की ये कार्रवाई खरे के रायसेन, छतरपुर इंदौर और भोपाल के घरों पर की गयी । भोपाल में बंगला नंबर 45 फेस 1 गार्डन सिटी जाटखेड़ी होशंगाबाद रोड स्थित घर पर छापा मारा गया । प्रारंभिक जांच में ही करीब 100 करोड़ से अधिक की संपति का खुलासा हो चुका है । इंदौर के पॉश इलाके में एक पैंट हाउस और एक बंगला मिला है । यहां से तीन किलो सोना मिलने की भी खबर है । भोपाल के चूनाभट्टी और बाग मुगालियां में दो बड़े बंगले और कोलार में फार्म हाउस, रायसेन में दो फार्म हाउस का खुलासा हुआ है । लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी ने बताया कि लोकायुक्त टीम के 70 सदस्य एक साथ सात जगह कार्रवाई कर रहे हैं । एक दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियां मिल चुकी हैं । इंदौर के बंगले से 10 लाख रुपए और रायसेन के फार्म हाउस से पांच लाख रुपए मिले हैं । आलोक खरे की पत्नी के नाम भी करोड़ों रूपए की बेनामी संपत्ति का पता चला है । रायसेन के चोपड़ा मोहल्ला और डाबर इमलिया में भी कार्रवाई की जा रही है । लोकायुक्त डीएमसपी नवीन अवस्थी की माने तो आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई निकल सकती है ।