अरविंद चौकसे देवास ब्यूरो – देवास के खजुरिया कनका की तलैया में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ है ….
देवास में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ । तलैया में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है । ये बच्चे गांव स्थित एक तलैया में नहाने के लिए कूदे लेकिन फिर बाहर नहीं आ पाए । ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से सभी को बाहर निकाला । लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी । ग्रामीणों के अनुसार दो बच्चों का पता नहीं चला हो सकता है वे भी डूब गए हों जिन्हें तलाशा जा रहा है । इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है । भोपाल के खटलापुर हादसे के बाद भी प्रशासन ने विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के कोई इंतजान महीं किये जिसकी वजह से ये गंभीर हादसा हो गया । कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय और एसपी चंद्रशेखर सोलंकी के साथ टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश शुरू की गई। तलैया से पानी निकालने के लिए जेसीबी को बुलाकर एक ओर से मिट्टी हटवाकर पानी निकलवाना शुरू किया गया । कुछ देर बाद एक-एक कर बच्चों को गहराई से बाहर निकाला गया और मौके पर ही उनके पेट से पानी निकालने की कोशिश की गई । सभी बच्चों को बाहर निकालने के बाद तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । ग्रामीणों का कहना है कि साथ में नहा रहे दो बच्चो का पता नहीं चल रहा है संभवत: वे भी पानी में डूब गए हैं । इसके बाद काफी देर तक गोताखोरों ने तलैया में तलाश की लेकिन बच्चे नहीं मिले ।