नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो….प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में 18 से 19 साल के 22 लाख 36 हजार 564 मतदाता पहली बार वोट करेंगे । आज बुधवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है । प्रदेश में कुल 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 वोटर हैं । नई लिस्ट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है । अब 1 हजार पुरुषों की तुलना में 945 महिलाएं हैं जबकि 2011 में जेंडर रेश्यो 1 हजार पुरुष पर 931 महिलाओं का है। आबादी के हिसाब से मतदाताओं का अनुपात 64.75% है। जो लोग वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने से छूट गए हैं, वे अपना नाम अभी जुड़वा सकते हैं।
जाने कब तक जुड़वा सकेंगे नाम
प्रदेश में 64 हजार 523 मतदान केंद्र हैं। राजन ने बताया कि नाम जोड़ने की प्रक्रिया नॉमिनेशन की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक जारी रहेगी। वहीं, नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जायेंगे, लेकिन चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कार्रवाई नहीं की जाएंगी। यानी नाम नहीं काटा जाएगा।प्रत्याशियों के चुनावी खर्च को लेकर पूछे सवाल पर अनुपम राजन ने कहा कि नामांकन फार्म भरने पर प्रत्याशी का चुनावी खर्च जोड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि 80 से ज्यादा उम्र के और 40 प्रतिशत दिव्यांग वोटरों को घर से मतदान करने की सुविधा होंगी। वह बैलेट पेपर से मतदान कर सकेंगे। इसके लिए उनके पास विकल्प होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 2 अगस्त 2023 से अब तक 24 लाख 33 हजार 965 नए मतदाता जोड़े गए हैं। वहीं, 7 लाख 50 हजार 175 नाम हटाए गए। इस हिसाब से कुल 16 लाख 83 हजार 790 मतदाता बढ़े हैं।
मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। सामान्य 148, एसटी 47 और 35 सीट एससी के लिए रिजर्व हैं।