अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – पचमढ़ी में इन दिनों नागद्वारी यात्रा चल रही है , 31 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा में अब तक चार श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है …
पचमढ़ी में चल रहे नागद्वारी मेला में अब तक चार श्रद्धालुओं की मौतें हो चुकी हैं । सतपुड़ा के घने जंगलों के दुर्गम रास्ते से होकर नागद्वारी तक पैदल पहाड़ी रास्तों से गुजरकर श्रद्धालु जाते हैं । नागद्वारी की इस यात्रा में अब तक चार श्रद्धालुओं की मोत हो चुकी है। पिपरिया अनुवभागीय अधिकारी मदन रघुवंशी ने बताया कि नागद्वारी मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पचमढ़ी पहुंचते हैं। नागद्वार तक की यात्रा पैदल पहाड़ी रास्ते से होकर पूरी होती है। इस यात्रा में 3 महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की मोत हार्ड अटेक और एक श्रद्धालु की मौत पैर फिसलने से हुई है। मृतकों के परिजनों को कलेक्टर होशंगाबाद ने 25 25 हजार की सहायता राशि देने का एलान किया है ।