रायसेन में आगजनी से 40 एकड़ की फसल तबाह
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – रायसेन में आज आगजनी से खेतों की खड़ी गेंहू की फसल तबाह हो गई , आधा दर्जन किसानों की गेहूं की फसल जलकर ख़ाक हो गई …
रायसेन के सलामतपुर थाना क्षेत्र के नरखेड़ा छेत्र में अचानक लगी आग से आधा दर्जन किसानों के खेत में खड़ी गेंहू की फसल तबाह हो गई । आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते छेत्र के काफी बड़े हस्से में फेल गई । आग की सुचना मिलते ही फायर बिर्गेड मोके पर पहुंची । दमकल की गाड़ियां आग बुझा पाती उसके पहले ही आग की चपेट में आने से छेत्र के करीब 40 एकड़ की फसल धु धु कर जल गई । इस आगजनी में करीब आधा दर्जन किसानों को काफी नुक्सान हुआ है । आग की सुचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने घटना स्थल का निरीक्छण कर किसानों को आश्वस्त किया कि जांच के बाद पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा । वही किसानों से खेतों की नरवाई न जलाने की अपील भी स्वास्थ्य मंत्री ने की जिससे अन्य किसानों को नुक्सान न हो सके ।