निलेन्द्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश में इस समय जमकर मेघा बरस रहे है , भोपाल सहित प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है, अगले 48 घटे मप्र में भारी होने वाले हैं….
भोपाल मध्य प्रदेश में सक्रिय मानसून की रफ्तार काफी बढ़ गई है। प्रदेश की राजधानी में बीती रात से जमकर मेघा बरस रहे है। भोपाल की निचली बस्तियों में जल जमाव की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश के जन सम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा को देर रात भोपाल की नई निचली बस्तियों में जाकर जल भराव की समस्या से निपटने के नगर निगम देने पड़े हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों के कलेक्टरों को भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालातो के लिये अलर्ट पर रहने को कहा है। 26 जिलो में बाढ़ आपदा प्रबंधन को किसी भी हालत से निपटने के लिये एक्शन मुड पर रखा गया है। आने वाले 48 घँटे मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन सकते है ।
किन किन जिलो को किया अलर्ट …
मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में आगर अलीराजपुर अनूपपुर अशोकनगर बालाघाट बड़वानी बुरहानपुर छिंदवाड़ा धार डिंडौरी गुना हरदा होशंगाबाद इंदौर झाबुआ खंडवा खरगौन मंदसौर नीमच राजगढ़ रतलाम सीहोर सिवनी शाजापुर श्योपुर उज्जैन विदिशा में अलर्ट ।
हो सकती है कुछ स्थानों पर अति भारी और भारी बारिश …
मध्य प्रदेश में ज्यादातर हिस्सो में मानसून सक्रिय …
भोपाल में रेड अलर्ट जारी । यानी बारिश शुरू होते ही अपने घर या सुरक्षित स्थान पर पहुँचे …
कल रात तीन घंटे में ही भोपाल में ही 4 .25 इंच बारिश