आशीष रावत…..पचमढ़ी और बैतूल में पिछले 24 घंटे में पौने 3 इंच बारिश दर्ज की गई। जिससे तवा डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही। जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 7 गेट खोले गए । सोमवार दोपहर से 3 गेट 5 फीट तक खुले थे। मंगलवार सुबह 7.30बजे 2 गेट और 9.30बजे 2 गेट ओर खोलने पड़े। वर्तमान में 7 गेट 7 फीट खोल 85344 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक जिले में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।तवाडैम का अधिकतम जलस्तर 1166फीट है। 30सितंबर तक गवर्निंग लेवल 1166 फीट तक भरा रखना होता है। बैतूल-पचमढ़ी में हो रही बारिश की वजह जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही। जलस्तर 1166.40फीट पहुंच गया। हाई लेवल से पानी ऊपर पहुंचने से बांध के 7 गेट 7 फीट तक खोले गए।