इंदौर में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है। विजय नगर इलाके में दो मंजिला इमारत में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है….
इंदौर के विजय नगर इलाके में स्थित स्वर्ण बाग कॉलोनी की इमारत में एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई है । दिल दहला देने वाले इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है । । मृतकों में 6 महिलाएं और एक पुरुष है। कुछ जिंदा जले हैं और कुछ का दम घुट गया। कितने जिंदा जले और कितनों का दम घुटा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। कई लोगों ने बिल्डिंग की गैलरी से कूदकर जान बचाई। बचाव दल ने 9 लोगों को इस अग्निकांड से रेस्क्यू भी किया है। कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत से भी कूदे। इन्हें चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मृतकों के नाम….
ईश्वरसिंह सिसौदिया (45), नीतू सिसौदिया (45), आशीष (30), गौरव (38), आकांक्षा (25) शामिल हैं। मरने वालों में 40 और 45 वर्ष के दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों में एक दंपती भी शामिल हैं ।
सीएम ने जताया शोक….
इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।