नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – भोपाल बाल सुधार गृह से 8 अपचारी बालक फरार हो गए हैं । अपचारी बालक मारपीट और चोरी के मामले में बाल सुधार गृह लाए गए थे …
भोपाल बाल सुधार गृह से 8 अपचारी बालक बाल संप्रेक्षण गृह की खिड़की काटकर फरार हो गए है । पूरे मामले में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है । गुरुवार सुबह आठ बजे जब बाल सुधार गृह के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड ने बच्चों की गिनती की तो आठ बच्चे गायब थे । तलाश करने पर वह परिसर में कहीं नही मिले । जब कर्मचारियों ने हॉल में जाकर देखा तो खिड़की की ग्रिल कटी हुई थी । साफ है कि बच्चों ने ग्रिल काटी और भाग निकले । स्‍टाफ की सूचना पर मौके पर जहांगीराबाद थाना पुलिस पहुंची और तत्काल आसपास के इलाकों में सर्चिंग की । फ़िलहाल अब तक बच्चों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है । जो बच्चे लापता हुए हैं उनके खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में मारपीट और चोरी के मामले दर्ज हैं । इससे पहले भी कई बार बच्चे फरार हो चुके हैं । बार – बार हो रही घटना ने महिला बाल विकास विभाग के तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर क्र दिया है । जब आठ बच्चे ग्रिल को काट रहे थे तब वहां पर तैनात दो सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे । इसके अलावा बच्चों के पास ग्रिल काटने का औजार कहां से आया ये सब सवाल लापरवाही को उजागर कर रहे हैं ।
जहांगीराबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है । बताया जा रहा है कि बच्चों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई हैं । बच्चों को स्टेशन बस स्टैंड के साथ संभावित स्थानों पर ढूंढा जा रहा है साथ ही बच्चों के परिजनों से भी संपर्क कर सुचना दे दी गई है । यदि बच्चों की जानकारी कहीं से भी उनके पास आए, तो सबसे पहले सूचना पुलिस को दें ।