[rev_slider alias=”small_ad”]
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – गुड लक वेलफेयर एसोसिएशन एवं संचार सेवा समिति पिपरिया द्वारा शासकीय अस्पताल पिपारिया में आज दिनांक 11 अगस्त दिन रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 84 मरीजों को नेत्र ज्योति मिली । सेवा सदन बैरागढ़ भोपाल द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 325 नेत्र मरीजों का परीक्षण सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ के नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा किया गया । परीक्षण उपरांत 84 मरीजों मे मोतियाबिंद पाया गया जिन्हे बस के द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ पहुँचाया गया जहा उनकी आँखो मे लेंस प्रत्यारोपण कर ऑपरेशन के बाद उन्हे वापिस पिपरिया लाया जावेंगा । मरीजों की सभी तरह की व्यवस्थाए जैसे जाँच, लेंस,भोजन, परिवहन, चश्मा, आदि पूर्णतः निःशुल्क रहेंगा । कैंप को सफल बनाने में गुड लक वेलफेयर एसोसिएशन से सैयद जाकिर हुसैन, ईमरान खान, फिरोज खान, सुभम पठवा, हर्षित जैन, नंदन अग्रवाल, अविनाश गुप्ता, सारांश साहू, राम रघुवंशी, मो. जैद हुसैन, मो. शमशाद आलम, श्रीमति निगहत हुसैन, कुमारी अरोमा गिल एवं संचार सेवा समिति से ज्ञानी मजिन्दर सिंह, माया मेहरा, शमशाद आलम, गिल मैडम , इकबाल खान, आमीन खान, पंचम नागवंशी, एवं समाज सेवी श्री उदय राजपूत एवं शासकीय अस्पताल पिपरिया के नेत्र सहायक श्याम सोडानी, निलेश ईवने, बी.सी.एम रूपसिंह पटेल एवम आशा कार्यकर्ता , रेखा राठौर, राधा पठारियां का विशेष सहयोग रहा ।

Thanks for reading Rajdhani 24×7 news …
Join Rajdhani 24×7 News …
rajdhani 24×7 news > facebook
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store 

[rev_slider alias=”home-adv”]

————————————————-