शेलेन्द्र विश्वकर्मा सीहोर ब्यूरो – नरसरूल्लागंज थाने के अंदर एक व्यक्ति ने अपने कपड़े उतार कर बाइक को आग के हवाले कर दिया , हेरत की बात तो ये है कि पुलिस तमाशबीन सब देखती रही … [rev_slider alias=”small_ad”]
नसरुल्लागंज में एक व्यक्ति ने अपने कपड़े उतार कर बाइक को आग के हवाले कर दिया . नसरुल्लागंज पुलिस कई मामलों में सवाल के घेरे में है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिए निशान खड़े होते जा रहे हैं। वही रविवार को थाना परिसर में एक युवक द्वारा अर्धनग्न होकर अपनी बाइक में आग लगा दी। युवक यहीं नहीं रुका जहर पी कर आत्महत्या की भी कोशिश की। युवक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे जुआ खेलते पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों द्वारा पैसे की मांग की गई ।
क्या है मामला – पूरा मामला 31 अक्टूबर,2019 शनिवार का है। जहां पुलिस द्वारा ग्राम तिलाडिया से जुआ खेलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। जुआरियों के पास से कुल 1400 रुपए बरामद किए। वही पुलिस द्वारा 5 जुआरियों के विरोध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। रविवार थाने परिसर में जुआ खेलते पकड़े गए युवक सतीश राठौर पिता राधेश्याम राठौर निवासी ऋषि नगर द्वारा थाने परिसर में अर्धनग्न होकर अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया और जहर पी कर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक ने पुलिस पर आरोप लगाया कहां की पुलिसकर्मियों द्वारा 50000 रु की मांग की । पुलिसकर्मियों द्वारा कहा गया है कि नहीं तो धारा 151 लगा देंगे । वही पीड़ित युवक द्वारा प्रताड़ित होकर यह कदम उठाया गया ।
वही अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जिस युवक द्वारा अपनी बाइक में आग लगाई व आत्महत्या करने की कोशिश की है। उसके खिलाफ नसरुल्लागंज थाने में मारपीट एवं जुआ के प्रकरण दर्ज है। ये युवक जुआ का आदतन अपराधी है। युवक द्वारा थाने परिसर के सामने जो उत्पात मचाया गया है जिसके खिलाफ धारा 285 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
मीडिया से चर्चा करते हुए इंदु राजपूत निवासी ऋषि नगर द्वारा बताया गया कि हम पांच लोगों को नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा जुआ खेलते पकड़ा गया था। लेकिन हम पांच लोगों के पास अनुमानित राशि लगभग 2,50,000 से 300000 रु थी। लेकिन पुलिस द्वारा जप्त राशियों को कम दर्शाया गया ।
rajdhani 24×7 news > facebook
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store [rev_slider alias=”home-adv”]