शुशांत मर्डर जैसा ही एक मामला रायसेन में आया सामने
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – बम्बई के शुशांत मर्डर जैसा एक केस रायसेन में भी हुआ क्या पुलिस कार्यवाही करेगी ?
रायसेन जिले मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर बरेली के ग्राम चारगांव निवासी राजाराम मीणा के पुत्र दिनेश मीणा ने बेंगलुरु मैं मॉडलिंग से जुड़ी अपनी पत्नी शिवानी गोयल द्वारा जबरदस्ती शराब में ड्रग्स दिए जाने की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली । दिनेश के परिजनों ने बरेली थाने में FIR के लिए आवेदन दिया है । बरेली पुलिस बेंगलोर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनके पुत्र दिनेश मीणा को उसकी पत्नी शिवानी गोयल और उसकी सहेली साक्षी के अलावा जिस कंपनी में उनका पुत्र प्राइवेट कार्य किया करता था उसके बॉस राजीव गुप्ता के द्वारा डराया धमकाया गया साथ ही ड्रग्स एंव शराब का आदि बनाया गया ।
चार गांव निवासी दिनेश मीणा 2014 से एलएनसीटी कॉलेज भोपाल में इंजीनियर का छात्र था और शिवानी गोयल के साथ वर्ष 2019 में भोपाल से बेंगलुरु मैं नौकरी करने का कहकर पहुंचा था।
2019 से बेंगलुरु में रह रहे दिनेश मीणा का शब 23 सितंबर को बेंगलुरू स्थित क्रमांक 3 में सेकंड फ्लोर पार्ट,ए, मैं 7 ब्लॉक कोरा मंडलम एयरटेल ऑफिस के सामने बाथरूम में शावर से लटका मिला ।
मृतक दिनेश मीणा के पिता राजाराम मीणा के परिजनों ने बरेली थाने पहुंचकर थाना प्रभारी मनोज दुबे को पुलिस अधीक्षक रायसेन के नाम आवेदन दिया है । पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि 23 सितंबर को दिनेश की मृत्यु से पहले दिनेश ने अपनी बहन से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर बताया था कि शिवानी गोयल और उसके साथी उसे ड्रग्स देते हैं । मृतक दिनेश मीणा के परिवार जनों ने भी बताया की बेंगलुरु में दिनेश के शव को लेने पहुंचे थे उस समय बेंगलुरु पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और मौके पर उसकी पत्नी शिवानी गोयल और जिस कंपनी में वह कार्य किया करता था उसका मैनेजर और उसके अन्य दोस्त भी मौके पर नहीं थे। जबकि दिनेश की पत्नी ने ही अपने मोबाइल नंबर से फोन करके दिनेश की बहन बबली को सूचना दी थी कि उनके भाई ने बाथरूम में जाकर बाथरूम का दरवाजा बंद कर लिया है और वह बाहर नहीं निकल रहे हैं। थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि बेंगलुरु से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा साथ ही दिनेश के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन को बेंगलुरु पुलिस तक भेजा जा रहा है ।
रायसेन जिले में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News Mpcg में प्रतिनिधि बनने के लिए सम्पर्क करें 9893210524