Rajdhani news desk – दतिया जिले के रतनगढ़ गांव में स्थित माता के मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर हादसे का शिकार हो गई । जिसमें 4 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । जबकि 22 लोग घायल हो गए …
दतिया ज़िले के पंडोखर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई । जबकि 22 लोग घायल हो गए । जिस समय ये हादसा हुआ ये तमाम लोग रतनगढ़ के भाईदूज मेले से लौट रहे थे । घायलों को यूपी के झांसी ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे में सुमन (56), इमरतबाई (50) क्रांति (40) और राजकुमारी (60) की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 22 लोग घायल हैं, इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं । रतनगढ़ गांव में स्थित माता के मंदिर में दीपावली की दोज पर विशेष दर्शन व पूजन हर साल किया जाता है। दूर-दूर से लोग यहां आकर मन्नत मांगने तथा पूरी होने पर पूजन करते हैं। लिधौरा गांव के ग्रामीण भी माता के दर्शन के लिए मंगलवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर निकले थे । तड़के 3 बजे के आसपास समथा तिहारे के पास ड्राइवर को झपकी आ गई । जिससे ट्रेक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो बैठा और पेड़ से जा टकराई ।