आरोप मंत्री जी पर कार्यवाही रेंजर पर
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – सत्ता के आगे प्रशासन नतमस्तक है , एक ओर जहां प्रदेश के मुखिया प्रदेश में माफियाओं को दस फिट गड़ाने की बात कहते हैं वही उनके ही मंत्री नियमों को ताक पर रख कर प्रशासन को अपने हिसाब से चला रहे हैं , प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर पर आरोप तो डिप्टी रेंजर का ट्रांसफर हो जाता है …
मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ प्रदेश में माफियाओं को दस फिट गड़ाने की बात कहते हैं वही सूबे के मंत्री ही नियमों को ताक पर रख कर अपनी मन मर्जी का काम कर रहे हैं । प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर पर लूट के आरोप लगाने वाले डिप्टी रेंजर का स्थानांतरण कर दिया गया । वही हैरत की बात तो ये है कि जिस डिप्टी रेंजर की तैनाती की गई है उनके बेटे ही इस मामले में संलिप्त हैं ।
इंदौर के महू में पदस्थ एक डिप्टी रेंजर ने बड़गोंदा वन भूमि पर अवैध उत्खनन का आरोप मंत्री उषा ठाकुर पर लगाया हैं । अपनी शिकायत में डिप्टी रेंजर ने कहा है कि जब जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर दफ्तर में रखा गया था तब राज्य सरकार की मंत्री उषा ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचीं और वहां मौजूद चौकीदार कर्मचारियों को डराकर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाकर ले गईं । इसके दूसरे दिन बड़गोंदा के डिप्टी रेंजर राम सुरेश दुबे ने लिखित शिकायत स्थानीय बड़गोंदा पुलिस थाने में दी लेकिन मंत्री का नाम होने की वजह से पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया । अब इस मामले में डिप्टी रेंजर राम सुरेश दुबे का स्थानांतरण कर दिया गया है उनकी जगह जिस डिप्टी रेंजर की पोस्टिंग की गई है उनके बेटे पर इस मामले में संलिप्त होने के आरोप हैं । राज्य सरकार के इस फैसले को कांग्रेस ने हाथों हाथ लिया है । कांग्रेस के आरोप हैं कि ईमानदार अधिकारीयों पर कार्यवाही करते हैं बेईमानो को बचाते हैं ये किसी सरकार है ।