नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – राजधानी भोपाल के पास एक गांव में मंगलवार रात बंद फैक्ट्री से अचानक गैस का रिसाव होने से लोगों में हड़कंप मच गया है। कई लोगों को आंखों में जलन और घुटन की शिकायत होने पर प्रशासन ने आनन-फानन में उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है…
भोपाल के ईंटखेड़ी थाना इलाके में कल देर शाम एक आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया। करीब 20 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं।शहर के अचारपुरा में स्थित एक फैक्ट्री से अचानक गैस लीक होने लगी। साल भर से बंद पड़ी फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा और लोगों में दहशत फैल गई। परेवाखेड़ा गांव के कई लोगों को आंखों में जलन और घुटन की शिकायत होने पर प्रशासन हरकत में आया और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। गैस लीकेज की जानकारी मिलते ही भोपाल के कलेक्टर सहित आला अधिकारी अचारपुरा पहुंचे और गांव को खाली कराया। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। फिर पता चला कि फैक्ट्री से निकलने वाली गैस जहरीली नहीं है। प्रशासन ने सबसे पहले गांव में इसका अनाउंसमेंट कराया ताकि लोगों की दहशत कम हो सके। फिर जिस टैंक से गैस लीक हो रही थी, वहां पानी का छिड़काव किया गया। लोगों को साफ पानी से आंखें धोने की सलाह दी गई जिससे जलन नहीं हो। गैस लीक होने से परेवाखेड़ा गांव के करीब 20 लोगों को आंखों में जलन की शिकायत हुई। प्रशासन ने फैक्ट्री के आसपास के मकानों को खाली करा दिया। वहां रहने वालों को सुरक्षित पास के आंगनबाड़ी केंद्र या परिजनों के यहां भेज दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक फैक्ट्री में एक वॉल्व खुल गया था, जिसके चलते गैस का रिसाव हुआ। प्रशासन ने फैक्ट्री के मालिक जावेद खान को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि भेल के विशेषज्ञों की मदद से फैक्ट्री में अमोनिया गैस की टैंक को खाली कराया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति फिर से पैदा नहीं हो ।